31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amroha: तीन साल पुराने 70 वर्षीय वृद्धा के साथ रेप और मर्डर मामले में अदालत ने सुनाई फांसी की सजा

Highlights -24 फरवरी 2017 को दिया था वारदात को अंजाम -फास्ट ट्रैक कोर्ट में चली सुनवाई-जज ने इसे रेयर ऑफ द रेयर केस माना -फांसी की सजा के साथ एक लाख का अर्थ दंड भी लगाया

2 min read
Google source verification

अमरोहा: जनपद के नौगांवा सादात इलाके में तीन साल पहले 70 वर्षीया बुजुर्ग महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में अदालत ने आरोप को फांसी की सजा सुनाई है। फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम के जज उमेश कुमार द्वितीय ने इस मामले की सुनवाई और इसे रेयर ऑफ़ द रेयर केस माना। आरोपी पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। घटना को अंजाम 24 फरवरी 2017 को दिया गया था।

पार्क में गंदगी फैलाने का मामला: प्रदर्शनकारी पशु डेयरी संचालकों से जुर्मान वसूलेगा निगम

ये था पूरा मामला

नौगावां सादात थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान की 70 वर्षीय पत्नी खेत पर सरसों की फसल काटने गई थी। गांव में ही कोल्हू पर काम करने वाले युवक उपेंद्र निवासी चारुआ, जनपद गया, बिहार ने अपने एक अज्ञात साथी के साथ मिलकर महिला को गन्ने के खेत में खींच लिया था। जब वह घर नहीं लौटी तो उसके पति ने उसे तलाशा। तब गांव की ही एक महिला ने दो युवकों को एक वृद्धा को पकड़कर खेत में ले जाने की बात कही। किसान की पत्नी का शव खेत में मिला। पुलिस ने हत्या की धारा में उपेंद्र और उसके एक साथी के खिलाफ केस दर्ज किया।
देवबंद में धरने पर बैठी महिलाएं बाेली जब तक CAA तब तक प्रदर्शन, देखें वीडियो
पोस्टमार्टम में हुई रेप की पुष्टि

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला से दुष्कर्म करने के बाद गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई। तब पुलिस ने दुष्कर्म की धारा बढ़ाई। अभियोजन पक्ष की ओर से शासकीय अधिवक्ता संजीव कुमार ने पक्ष रखा। उनकी ओर से अभियुक्त को फांसी दिए जाने की मांग की गई।

Weather Update: दिन भर बारिश से एक बार फिर गिरा पारा, अब फरवरी की शुरुआत से ठंड होगी कम

एक लाख का अर्थ दंड भी
कोर्ट ने इस अपराध को रेयर ऑफ द रेयर मानते हुए उपेंद्र को हत्या का दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुनाई है। जबकि दुष्कर्म के अपराध में आजीवन कारावास दिया गया है। इसके साथ ही एक लाख रुपये अर्थदंड भी दिया गया है।

Story Loader