Amroha News: अमरोहा जिले में एक बदमाश अपनी ही गलती का शिकार हो गया। बाइक से उतरते समय बदमाश ने जैसे ही तमंचा निकाला, गोली चल गई और वह खुद ही घायल हो गया।
Amroha News Crime: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बाइक सवार बदमाश ने खुद को गोली मार ली। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि तमंचा निकालते समय अचानक गोली चल गई। बदमाश खुद ही अपनी गोली लगने से घायल हो गया।
बताते चलें कि इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ इकट्ठा होता देख बदमाश मौके से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। घटना से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसकी तलाश कर रही है।