
Amroha: आज अमरोहा आएंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सर्किट हाउस का करेंगे शिलान्यास
Deputy CM Keshav Prasad Maurya News Today: प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रविवार को अमरोहा आएंगे। उनके आगमन का कार्यक्रम मिलने के बाद प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर लीं हैं। डिप्टी सीएम रविवार को सुबह 10.45 बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन के मैदान पर उतरेंगे। वहां से कार द्वारा सीधे भाजपा के जिला कार्यालय जाएंगे, जहां पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 12 बजे कलक्ट्रेट में जनपद के समस्त विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।
इसके बाद उपमुख्यमंत्री डिडौली में सर्किट हाउस का शिलान्यास करेंगे। इसी के साथ लाइब्रेरी व नक्षत्रशाल का लोकार्पण करेंगे। शाम 3 बजे वह पुलिस लाइन से वापस हेलीकाप्टर से बरेली रवाना हो जाएंगे। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आगमन को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के जनपद दौरे को लेकर प्रशासन की तैयारियां कई दिनों से चल रही हैं। शहर के मुख्य चौराहे से लेकर अन्य जगहों पर बने गड्ढों को रातों-रात भर दिया गया है। डिप्टी सीएम के डिडौली पहुंचने की संभावना के बीच एक दिन में ही गांव के हालात बदल गई हैं। टूटी सड़कों के दुरुस्त करने के साथ ही सड़कों पर भरे पानी की निकासी करा दी गई है। 200 से अधिक सफाई कर्मचारी डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर गांव को चमकाने में लगे हैं। परिषदीय स्कूल की रंगाई पुताई कराई गई है। 24 सितंबर को उपमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डिडौली तैयार किया गया है।
Published on:
24 Sept 2023 07:11 am
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
