
Amroha News: तिगरी मेले में पहुंचने लगे श्रद्धालु।
Amroha News Today: अमरोहा में तिगरीधाम गंगा मेले में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिससे मेले में रौनक बढ़ने लगी है। यही नहीं श्रद्धालु टेंट लगाकर रुकने लगे हैं और प्रशासन ने भी वहां डेरा डाल दिया है। आने वाले एक-दो दिन में भीड़ बढ़ जाएगी।
आपको बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा पर लग रहे तिगरी गंगा मेले में श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है। जिन श्रद्धालुओं ने मेले में आकर अपना टेंट लगाया है, उनमें तरह-तरह के व्यंजन बनाए जा रहे हैं। मेले में घर की तरह रसोई शुरू हो गई है।
तो वहीं प्रशासन भी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुटा रहा। गुरुवार को मेले का शुभारंभ होना है। हालांकि मेले का विधिवत उद्घाटन 11 नवंबर को होगा। फिलहाल मेला स्थल पर खस्ता हाल सड़कों को दुरुस्त करने के लिए पाइप लाइन से पानी छोड़ा गया है। तिगरी गंगा मेले की व्यवस्थाएं अधूरी हैं। इस बीच श्रद्धालु मेला स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। गुरुवार से श्रद्धालुओं की भीड़ और भी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
Published on:
07 Nov 2024 07:05 am
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
