
अमरोहा: दिसम्बर के तीसरे सप्ताह से जारी शीत लहर व ठंड के चलते सभी स्कूल बंद चल रहे हैं। वहीँ दोबारा मौसम विभाग की चेतावनी के बाद कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश तीन और चार जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। चूंकि पांच जनवरी को रविवार है लिहाजा अब स्कूल छह जनवरी को ही खुल पायेंगे। डीएम ने सभी बोर्ड के स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं।
तेजतर्रार IPS ऑफिसर का अश्लील वीडियो हुआ वायरल तो सीएम योगी तक पहुंचा मामला, आईजी से मांगी रिपोर्ट
तीन सप्ताह से बंद हैं स्कूल
डीएम ने जारी आदेश में कक्षा एक से आठ तक अवकाश बढ़ा दिया है। जिसका कारण शीत लहर और कड़ाके की ठंड है । मंडल के लगभग सभी जिलों में बीते तीन सप्ताह से अधिक समय से पठन-पाठन पूरी तरह ठप है। वहीँ अब मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार को बारिश और ओला पड़ने की चेतावनी जारी की है। जिस कारण ठंड और बढ़ जाएगी।
छात्रा का अपहरण कर चलती कार में गैंगरेप, वीडियो बनाकर भाई को मारने की धमकी दी, देखें वीडियो
पहले बढ़ चुका है अवकाश
यहां बता दें कि इससे पहले सभी स्कूलों में एक जनवरी तक अवकाश बढ़ाया गया था, लेकिन उसके बाद भी ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है। जबकि अब बादल और बारिश व ओलों की चेतावनी से और बढ़ जायेगी। लिहाजा प्रशासन ने स्कूल बंद करने का फैसला लिया है।
Published on:
02 Jan 2020 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
