23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरोहा में हुए डबल मर्डर का खुलासा, इस वजह से की गई थी निर्मम हत्या, चार आरोपी अरेस्ट

Amroha Murder: जमीनी विवाद के चलते फार्म हाउस में किया गया था डबल मर्डर। आठ बदमाशों ने सोते समय नल के हत्थे से वार कर दिया था घटना को अंजाम। चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

less than 1 minute read
Google source verification
double-murder-in-amroha-revealed-this-is-why-brutal-murder-was-done.jpg

Double Murder in Amroha: अमरोहा में पांच दिन पहले 5,000 बीघा फार्म हाउस पर हुए डबल मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड के पीछे जमीनी विवाद सामने आया है। बताया जा रहा है कि मृतक रतनपाल भाटी अपनी जमीन को किसी को ठेके पर देना चाहता था। जबकि हत्यारें जमीन को ठेके पर अपने किसी और पार्टनर को दिलाना चाहते थे। इसी बात से खफा होकर आरोपियों ने प्लान बनाकर उसकी हत्या कर दी।

हत्यारों ने प्लान के अनुसार 9 अक्तूबर की रात वारदात को अंजाम दिया। हत्याकांड वाली रात फार्म हाउस पर रतनपाल भाटी के अलावा 30 साल के अनिरुद्ध और नौकर जीतपाल तीनों लोग अलग-अलग चारपाई पर सो रहे थे। सोते समय ही आरोपियों ने तीनों पर लोहे के नल के हत्थे और बलकटी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था। जिसमें रतनपाल भाटी और अनिरुद्ध की मौत हो गई थी। जबकि नौकर जीत पाल अभी भी जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

यह भी पढ़ें:यूपी में आज गिरेगी बिजली, होगी झमाझम बारिश, यूपी में बारिश को लेकर आया बड़ा अलर्ट

पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोप में सुरेन्द्र पुत्र टीकम सिंह निवासी ग्राम हैदरपुर थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड, अब्बास पुत्र मांगे निवासी ग्राम सारंगपुर थाना किठौर जनपद मेरठ, जितेन्द्र भड़ाना पुत्र रामकरन सिंह निवासी ग्राम मुरादपुर थाना गजरौला जनपद अमरोहा और चन्द्रपाल पुत्र नौबत निवासी ग्राम नया गांव थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।