
Amroha News: अमरोहा में पूर्व सांसद एसटी हसन का फूंका पुतला..
Amroha News Today: अमरोहा में सोमवार शाम को राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुरादाबाद के पूर्व सपा सांसद एसटी हसन का पुतला फूंका। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने महारानी पद्मावती के प्रति कथित अभ्रद टिप्पणी पर आक्रोश जताया। कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी करने की मांग की। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
बता दें कि सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन द्वारा रानी पदमावती के जौहर को अफवाह बताने पर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अमरोहा के बाईपास मार्ग पर उनका पुतला फूंका और उनके खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी। राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि हिंदू समाज द्वारा महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान पुलिस बल ने राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को समझाया और मामले को शांत कराया।
Published on:
06 Jan 2025 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
