18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरीबी के चलते किसान ने की आत्महत्या, पेड़ से लटका शव देख, परिजनों की निकल गई चीख, गांव में छाया मातम

Amroha: अमरोहा जिले में गरीबी से तंग आकर एक किसान ने आत्महत्या कर ली है। घटना से परिवार में मातम छाया हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

2 min read
Google source verification
Farmer commits suicide in Amroha due to poverty

पेड़ से लटका मिला किसान का शव, परिवार में छाया मातम

Farmer Suicide Amroha: आपको बता दें की अमरोहा जिले के थाना आदमपुर इलाके के गांव में बुधवार की रात खेत की रखवाली करने गए 40 वर्षीय किसान का शव पेड़ से लटका मिला। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

थाना आदमपुर इलाके के गांव सांथलपुर निवासी 40 वर्षीय किसान लखपत पुत्र छत्रपाल बुधवार की शाम गांव के ही एक युवक के बेटे के नामकरण कार्यक्रम में गया था। इसके बाद वह देर शाम डीजे पर डांस करने के बाद अपने खेत में खड़ी बाजरे की फसल की रखवाली करने के लिए चला गया। लेकिन जब किसान सुबह घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों को चिंता हुई। जिसके बाद परिजन किसान की तलाश में निकल गए।

प्लास्टिक की रस्सी के सहारे पेड़ से लटका मिला शव
किसान के घर ना आने पर परिवार के लोग उसे देखने के लिए खेत पर गए। उन्होंने देखा कि किसान लखपत का शव खेत में पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी के सहारे लटका हुआ था। परिजन इस मंजर को देख सन रह गए। उनकी चीख निकल गई। वह दहाड़ मारकर रोने लगे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें:गंगा नहाने हरिद्वार जा रहा था परिवार, रास्ते में हुआ भयानक एक्सीडेंट, तीन की मौत तीन की हालत नाजुक

गरीबी के चलते किसान ने की आत्महत्या?
किसान की मौत से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। ग्रामीणों ने बताया है कि मृतक लखपत की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी। वह खेती-बाड़ी करके अपने परिवार का गुजारा करता था। काफी समय से वह परेशान था। ग्रामीणों का कहना है कि हो सकता है कि गरीबी के चलते उसने आत्महत्या की हो।

इंस्पेक्टर वरुण कुमार ने बताया कि मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। उन्होंने कहा आगे की कार्रवाई की जा रही है।