25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Farmers Protest: बिजली समस्याओं को लेकर गरजे किसान, समाधान न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

Amroha News: अमरोहा में बिजली विभाग की मनमानी को लेकर धरने पर बैठ गए किसान। किसानों का कहना है कि बिजली विभाग लगातार अपनी मनमानी करता आ रहा है। जिसकी वजह से किसान परेशान है। साथ ही किसानों ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाए।

less than 1 minute read
Google source verification
Farmers staged a protest at the power house in Amroha

Farmers Protest: बिजली समस्याओं को लेकर गरजे किसान, समाधान न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

Farmers Protest In Amroha Today: आपको बता दें कि गुरुवार को अमरोहा के गजरौला में फाजलपुर बिजली घर पर भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के नेताओं ने किसानों की कई मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। बिजली विभाग के खिलाफ किसानों ने जमकर नारेबाजी की। भाकियू चढूनी के अमरोहा जिला अध्यक्ष नरेश चौधरी ने बताया कि किसानों को बिजली विभाग के कर्मचारी परेशान कर रहे हैं। बिजली विभाग द्वारा बिजली का बिल गलत तरीके से निकला जा रहा है।

इस दौरान बिजली विभाग पर बिजली बिल को सही कराने के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप भी लगाया। कहा कि बिजली विभाग का एक कर्मचारी ऑफिस के बाहर खड़ा रहता है। जहां वह बिल सही करने के नाम पर अवैध वसूली करता है। किसानों ने जल्द समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आगे आंदोलन की चेतावनी दी।

किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मीटर लगाने के नाम पर किसानों से पैसा वसूला जाता है। इसकी शिकायत पहले भी अमरोहा के जिलाधिकारी से की गई है। लेकिन कोई हल नहीं निकला। किसानों ने आज समस्याओं का जल्द समाधान कराने के उद्देश्य से बिजली घर में धरना प्रदर्शन किया।