23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरोहा में बुखार बना आफत, एक महीने में ले ली 24 की जान, रोजाना मिल रहे इतने हजार मरीज

Amroha: अमरोहा में बुखार आफत बन गया है। बुखार से हालात लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं। बुखार की मार से एक महीने में 24 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। रोजाना जिला अस्पताल की ओपीडी में लगभग ढाई से तीन हजार मरीज आ रहे हैं। जिनमें से ज्यादातर लोग बुखार से पीड़ित हैं। बेकाबू होते जा रहे बुखार को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
dengue fever, dengue, dengue fever symptoms, dengue fever treatment, dengue mosquito, dengue fever virus, dengue news, dengue virus, dengue fever in amroha, dengue fever, dengue cases, dengue fever outbreak

Dengue Fever News: बता दें कि बदलते मौसम के कारण बुखार के मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है। झोलाछाप से लेकर सरकारी अस्पताल में रोजाना बुखार के ज्यादातर मरीज आ रहे हैं। जिले में बेकाबू हुए डेंगू, मलेरिया, बुखार के बीच स्क्रब टाइफस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है।

सरकारी की गाइडलाइन की बात की जाए तो बुखार के सभी मरीजों की डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड के साथ ही स्क्रब टाइफस की जांच करने का निर्देश दिए गए हैं। बुखार के मरीजों की स्क्रब टाइफस की जांच बढ़ाने का कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है। सरकारी अस्पतालों में रोजाना बुखार के सैकड़ों मरीज मिलने के साथ ही महीनेभर में दो दर्जन से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। जो चिंता का विषय है।

डॉ. योगेंद्र सिंह ने कहा कि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के ज्यादातर मरीज आ रहे हैं। सभी की जांच करने के बाद इलाज किया जा रहा है। साथ ही सभी से खुले में न सोने, आसपास गंदगी न रखने, पानी जमा न होने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। लोगों को इस समय इजाज के साथ-साथ सावधानी भी बरतनी है।