
Dengue Fever News: बता दें कि बदलते मौसम के कारण बुखार के मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ रही है। झोलाछाप से लेकर सरकारी अस्पताल में रोजाना बुखार के ज्यादातर मरीज आ रहे हैं। जिले में बेकाबू हुए डेंगू, मलेरिया, बुखार के बीच स्क्रब टाइफस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है।
सरकारी की गाइडलाइन की बात की जाए तो बुखार के सभी मरीजों की डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड के साथ ही स्क्रब टाइफस की जांच करने का निर्देश दिए गए हैं। बुखार के मरीजों की स्क्रब टाइफस की जांच बढ़ाने का कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है। सरकारी अस्पतालों में रोजाना बुखार के सैकड़ों मरीज मिलने के साथ ही महीनेभर में दो दर्जन से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। जो चिंता का विषय है।
डॉ. योगेंद्र सिंह ने कहा कि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के ज्यादातर मरीज आ रहे हैं। सभी की जांच करने के बाद इलाज किया जा रहा है। साथ ही सभी से खुले में न सोने, आसपास गंदगी न रखने, पानी जमा न होने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। लोगों को इस समय इजाज के साथ-साथ सावधानी भी बरतनी है।
Published on:
26 Sept 2023 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
