
Fire Broke Out In Moving Bike: बाइक में आग लगती देख बाइक सवार कूद गया और अपनी जान बचाई। कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगीं। आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें उठती देख आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
युवक ने कूदकर बचाई जान
बाइक में आग लगती देख आसपास के लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पूरा मामला अमरोहा नगर कोतवाली इलाके के मोहल्ला जट्ट बाजार का है। जहां बुधवार दोपहर को एक युवक बाइक से कहीं जा रहा था। उसकी चलती बाइक में अचानक आग लग गई। आग लगती देख बाइक सवार युवक ने कूदकर अपनी जान बचाई।
आग की लपटें धू-धूकर उठने लगी। आग लगती देख आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। उसी दौरान आसपास मौजूद लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाया। करीब एक घंटे बाद आग बुझ सकी। बाइक में आग लगने का वीडियो भी सामने आया है।
Published on:
19 Oct 2023 06:06 am
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
