19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलती रोडवेज बस में लगी आग, शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला

अमरोहा जिले में चलती रोडवेज बस में आग लग गई। इसके बाद बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया।

less than 1 minute read
Google source verification
drfgd.jpg

बस मेरठ से यात्रियों को लेकर चंदौसी जा रही थी। अमरोहा के हसनपुर में संभल बस स्टैंड चौराहा पर यात्रियों को उतारकर जैसे ही रोडवेज की बस चली, उसी समय अचानक से बस की वायरिंग में आग लग गई। देखते ही देखते बस में लपटें उठने लगी।

दुकानदारों ने दी आग लगने की जानकारी
आसपास के दुकानदारों ने आवाज देकर ड्राइवर को आग लगने की जानकारी दी। इसके बाद वह नीचे उतर गया। बस में आग लगती देख यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय दुकानदारों ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को वहां से बाहर निकाला। जहां पर बस में आग लगी है उससे 50 कदम की दूरी पर पेट्रोल पंप और बरात घर है।

यह भी पढ़ें: आने वाले साल को अच्छा और बेहतर बनाना है तो ये काम जरूर करें

बस के ड्राइवर प्रदीप कुमार ने बताया, “वायरिंग की वजह से बस के निचले हिस्से में आग लग गई थी। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में बस से उतरे यात्रियों को अन्य बसों के माध्यम से उनको भेजा गया।”