28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नैनीताल घूमने जा रहे पांच दोस्तों की तेज रफ्तार कार ट्रक में घुसी, एक की मौत चार की हालत नाजुक

Amroha: अमरोहा के नेशनल हाईवे 9 पर भयंकर एक्सीडेंट हो गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि चार लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

2 min read
Google source verification
Five friends car met with an accident in Amroha one dead four injured

एक्सीडेंट में एक की मौत चार की हालत नाजुक

Amroha Road Accident: अमरोहा के नेशनल हाईवे 9 पर उसे समय हड़कंप मच गया। जब एक तेज रफ्तार कार पीछे से ट्रक में जा घुसी। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि उसकी आवाज सुनकर मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में कार से चार युवकों को काफी मेहनत के बाद बाहर निकल गया। जबकि एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नेशनल हाइवे 9 जोया फ्लाईओवर पर हुआ भयंकर एक्सीडेंट
नैनीताल घूमने जा रहे पांचो दोस्त फरीदाबाद के निवासी बताए गए हैं। नेशनल हाईवे 9 जोया फ्लाईओवर पर जैसे ही कार पहुंची तभी अचानक आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। एक्सीडेंट में कार पूरी तरह डैमेज हो गई। फरीदाबाद के रहने वाले युवक बुधवार सुबह नैनीताल घूमने जा रहे थे। कार राहुल चला रहा था। जब इन लोगों की कार डिडौली कोतवाली इलाके में पहुंची तब आगे चल रहे ट्रक में कार पीछे से घुस गई। एक्सीडेंट में राहुल की मौत हो गई। जबकि 4 लोग घायल हो गए। घटना सुबह 6 बजे की बताई गई है।

यह भी पढ़ें:नाबालिग लड़की के किडनैपिंग मामले में भाजपा की महिला पदाधिकारी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

फंसे युवकों को काफी मेहनत से निकाला बाहर
एक्सीडेंट इतना भयानक था कि उसकी आवाज सुन मौके पर लोग पहुंच गए। कार में फंसे पांच युवकों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकल गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। घायलों को जोया के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने कार चला रहे राहुल को मृत घोषित कर दिया। जबकि चारों दोस्तों की हालात को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

डिडौली कोतवाल अरविंद कुमार त्यागी ने बताया कि सुबह हुए एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हुई है। जबकि चार लोग घायल हुए हैं। मृतक की बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक्सीडेंट में डैमेज हुई कार को कब्जे में ले लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

अमरोहा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग