
अवैध शराब के धंधे में दोस्त की हत्या
बीते बुधवार की सुबह जनपद अमरोहा की हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित चीनी मिल के सामने एक शव बरामद हुआ था। जिसकी गोली मारकर हत्या की गई थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी। शुक्रवार की सुबह हसनपुर कोतवाली पुलिस ने गांव काली खेड़ा निवासी हत्यारे अमित को गिरफ्तार कर लिया।
जिसके कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लकड़ी डंडा, एक तमंचा, खोखा, कारतूस,व मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है। हत्या की घटना का खुलसा करते हुए क्षेत्राधिकारी अभिषेक यादव ने बताया कि आरोपी अमित और मृतक ताहिर आपस में शराब लाकर किसान और शुगर मिल की लेवर को बेचा करते थे।
मृतक और आरोपी दोनों शराब को आम के बाग में छुपाते थे। आरोपी अमित ने मृतक ताहिर की आम के बाग में से निकालकर चोरी छुपके शराब बेच दी थी। जिसके बाद दोनो में झगडा हो गया। अमित ने ताहिर के सर पर डंडे से वार कर दिया। फिर ताहिर पर तमंचे से फायर करके उसको मार दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Published on:
03 Mar 2023 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
