
अमरोहा: जनपद में दो दिन पहले एक महिला ने अपने साथ हथियारों के बल पर गैंगरेप और पति को गोली मारने की घटना बताकार पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया था। वहीँ अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है। जिसमें पीड़ित महिला ने अपना मेडिकल कराने से इनकार कराने से इनकार कर दिया है। यही पुलिस को हैरानी तब हुई जब पीड़िता के पति के शरीर में कहीं भी बुलेट की इंजरी नहीं निकली। फ़िलहाल पुलिस ने अब पति-पत्नी से कड़ाई से पूछताछ करने का मन बनाया । क्यूंकि शिकायत के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया था।
होगी छानबीन
एसपी विपिन टाडा ने बताया कि महिला ने अब प्रार्थना पत्र देकर मेडिकल न कराने को कहा है। साथ ही मेडिकल रिपोर्ट में पीड़िता के पति के कहीं भी कोई बुलेट इंजरी नहीं निकली। घटना पूरी तरह संदिग्ध लग रही है। गहराई से छानबीन होगी। उसके बाद आगे की कार्यवाही होगी।
ये था मामला
यहां बता दें कि बछरायूं निवासी महिला ने दो दिन पहले ये कहकर सनसनी फैला दी थी कि चारा हथियार बंद लोगों ने उसके साथ खेत में ले जाकर गैंगरेप किया है। यही नहीं पति के विरोध करने पर उसे गोली मार दी। महिला के मुताबिक वो शनिवार शाम को पति के साथ बिजनौर से दवा लेकर लौट रही थी। तभी मिलक गांव के पास गांव के इमामुद्दीन समेत चार लोगों ने दुष्कर्म किया। विरोध करने पर इमामुद्दीन ने उसे गोली मार दी, जो हाथ में लगी। सनसनीखेज वारदात की सूचना पर एसपी ने रात में मौका मुआयना किया था। रविवार को पति की तहरीर पर इमामुद्दीन, राशिद, रियाजुल व उस्मान के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म व जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया था। आरोपितों को घर से गिरफ्तार कर लिया गया।
नहीं हो सके बयान
यही नहीं इस मामले में सोमवार को पीड़िता के कोर्ट में बयान भी नहीं हो सके, फिर मेडिकल न कराने का प्रार्थना पत्र देकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीँ ये भी जानकारी में आया है कि आपसी रंजिश में महिला ने साजिश के तहत पूरी वारदात का खाका रच आरोपियों को नामजद किया था। फ़िलहाल पुलिस की तफ्तीश जारी है। जिसका एक दो दिन में खुलासा हो जायेगा।
Published on:
10 Sept 2019 02:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
