
Amroha Crime News: बतादें कि तीन दिन पहले परिजनों की डांट के बाद घर से निकली अंजू (17) का शव गांव के ही रहने वाले किसान के गन्ने के खेत में आम के पेड़ पर लटकता मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने भी मौके पर साक्ष्य जुटाए। पुलिस आत्महत्या मानकर जांच कर रही है।
परिजनों के डांटने पर घर से निकली थी अंजू
घटना देहात थाना क्षेत्र के जलीलपुर बक्काल गांव में हुई। मृतका अंजू गांव में रहने वाले किसान धर्म सिंह की सबसे छोटी बेटी थी। परिवार में पति के अलावा आठ बच्चे हैं। पुलिस के मुताबिक 10 नवंबर की सुबह छह बजे घरेलू कामकाज को लेकर परिजनों ने अंजू को डांट दिया था। जिसके बाद वह नाराज होकर घर से चली गई।
आम के पेड़ पर लटकता मिला शव
घर नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। सोमवार को अंजू का शव घर के सामने गांव के ही रहने वाले मुंशी के गन्ने के खेत में आम के पेड़ से रस्सी के सहारे लटकता मिला। थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई
एसपी कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची। सीओ अंजलि कटारिया ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि किशोरी ने आत्महत्या की है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजन की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
14 Nov 2023 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
