
Amroha News
Amroha News: यूपी के अमरोहा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां फेसबुक मैसेंजर पर रिटायर्ड वरिष्ठ नागरिक को वीडियो कॉल कर एक युवती ने अश्लील वीडियो बनाया और उन्हे हनी ट्रैप का शिकार बना लिया। और फिर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए बुजुर्ग को ब्लैकमेल करने लगी। पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत करने पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
वीडियो वायरल करने की दी धमकी
दरअसल, अमरोहा में एक सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिक से उनकी फेसबुक प्रोफाइल के माध्यम से मध्यप्रदेश की एक युवती ने दोस्ती की। एफआईआर के अनुसार, 11 जुलाई की रात उसी युवती की मैसेंजर पर वीडियो कॉल आई। बातचीत के दौरान अश्लील हरकतें करते हुए उसने पीड़ित बुजुर्ग को अपने जाल में फंसा लिया। उसी रात में युवती ने अलग-अलग तीन अश्लील वीडियो वरिष्ठ नागरिक के मैसेंजर पर शेयर किए। इसके बाद व्हाट्सएप पर कॉल करके वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़ित वरिष्ठ नागरिक ने अपनी लिस्ट से उस फ्रॉड नंबर को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद एक नए नंबर से कॉल आई। अंजान कॉलर ने खुद को साइबर क्राइम ब्रांच से जुड़ा अधिकारी बताकर पीड़ित से बदनाम होने से बचने के लिए रुपये देने का दबाव बनाया। इसके बाद दूसरे नंबरों से भी उन्हें ब्लेकमैल किया गया। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक की तहरीर पर मामले में चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है।
Published on:
20 Jul 2023 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
