21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्जरी के बाद मोहम्मद शामी का अब कैसा है हाल, खुद बताया अपडेट

मोहम्मद शमी आईपीएल (IPL) और टी-20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे। क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पिछले महीने टखने की सर्जरी हुई थी। उन्होंने खुद अपने एक सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जानकारी दी।

less than 1 minute read
Google source verification
mohammad_shami.jpg

mohammad shami

क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। मोहम्मद शमी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट X पर 3 फोटो शेयर किया। उन्होंने अपनी एड़ी के भी फोटो फैन्स के साथ साझा किए। शमी ने X पर लिखा, “सभी को नमस्कार, मैं अपनी रिकवरी प्रोग्रेस के बारे में आपको अपडेट देना चाहता हूं। मेरी सर्जरी को 15 दिन हो गए हैं। हाल ही में मेरे टांके हटा दिए गए हैं, मैंने जो प्रगति हासिल की है, उसके लिए मैं आभारी हूं। अब मैं अपने इलाज की अगले यात्रा की प्रतीक्षा कर रहा हूं।”

क्रिकेटर मोहम्मद शमी पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद से शमी क्रिकेट से दूर रहे हैं। अब मोहम्मद शमी आईपीएल और फिर उसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए हैं। मोहम्मद शमी एड़ी की सर्जरी से उबर रहे हैं। इस साल सितंबर से पहले उनकी वापसी की उम्मीद नहीं है।

2 दिन पहले बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए बताया था कि इस तेज गेंदबाज की दाहिनी एड़ी की समस्या के लिए 26 फरवरी 2024 को सफलतापूर्वक सर्जरी हुई। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर नजर रख रही है। वह आगामी आईपीएल 2024 से बाहर गए हैं।