
Amroha: हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग..
Huge fire in handicraft factory in Amroha: अमरोहा के डिडौली कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 पर स्थित ढकिया गांव की एक हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट फैक्ट्री में रविवार को भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में मेटल से घरों की सजावट का सामान तैयार किया जाता है। हीट वेव के कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। अग्निशमन अधिकारी अनुराग तोमर ने बताया कि आग बुझाने के लिए कुल 8 दमकल गाड़ियों का सहारा लिया गया। इनमें गजरौला, अमरोहा और मुरादाबाद से दो-दो तथा सीएल गुप्ता फैक्ट्री से दो दमकल गाड़ियां शामिल थीं।
दमकल कर्मियों ने करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
अग्निशमन विभाग ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर इसे शॉर्ट सर्किट से हुई घटना माना जा रहा है, हालांकि विस्तृत जांच के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।
Published on:
01 Jun 2025 01:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
