
Husband Wife Fight In Amroha UP: यूपी के अमरोहा जिले में पति-पत्नी के झगड़े के बीच कुछ ऐसा दिखा जो लोगों ने शायद ही इससे पहले देखा होगा। यहां शौहर नशे की हालत में पत्नी को परेशान करता था। पीड़िता का ससुराल में रहना दुश्वार कर दिया। रोज की इन हरकतों से परेशान बीवी मायके चली गई। आरोपी फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
बुधवार रात मायके में आकर उसने हंगामा किया। परेशान पत्नी मोहल्ले के लोगों की मदद से शौहर को तमंचे और कारतूस के साथ नशे की हालत में खींचते हुए कोतवाली ले आई और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि पति नशे में उस पर तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी देता था।
मामला शहर के मोहल्ला तकिया मोतीशाह से जुड़ा है। यहां की निवासी अर्शी की शादी शहर के मोहल्ला लकड़ा निवासी फैजान के साथ हुई थी। आरोप है कि फैजान को नशा करने की लत है। इस बात की जानकारी अर्शी को शादी के बाद हुई। मोहल्ले में देसी नाम से मशहूर फैजान आए दिन नशे की हालत में उसके साथ मारपीट करता है। शौहर की रोजाना की इन हरकतों से तंग होकर अर्शी फिलहाल अपने मायके में रहती है। आरोप है कि बुधवार रात करीब नौ बजे फैजान नशे की हालत में अर्शी के पास पहुंचा और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा।
उसने पैसे देने से इनकार किया तो तमंचा तानकर जान से मारने की धमकी दी। हिम्मत दिखाते हुए अर्शी ने उसे पकड़ लिया तथा शोर मचा दिया। आसपास के लोग भी आ गए, फैजान को पकड़ लिया। इसके बाद अर्शी नशे की हालत में उसे लेकर कोतवाली पहुंची और पुलिस के हवाले कर दिया। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी फैजान का चालान करने की बात कही। बताया कि उसके पास से तमंचा व कारतूस भी मिला है।
Published on:
27 Oct 2023 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
