
इंजीनियर पति पहुंचा थाने, बोला साहब मेरी बीबी से बचाओ मुझे
अमरोहा: जनपद के देहात थाना क्षेत्र में अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक प्राइवेट कम्पनी का इंजीनियर पति पत्नी से बचाने की गुहार लेकर थाने पहुंच गया और गुहार लगाईं। उसने कहा साहब मेरी बीबी से बचा लो मैं मानसिक रोगी हो गया हूं। मामला पारिवारिक देख पुलिस ने दोनों के परिजनों को थाने बुलाया है।
ये है मामला
मामला जिले के देहात थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाला युवक इंजीनियर है तथा लखनऊ में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। तीन साल पहले उसकी शादी नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती से हुई थी। शादी के एक साल बाद ही दंपती के बीच विवाद होने लगा। पत्नी ससुराल से मायके चली आई तथा पति के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ तथा देवर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया। फिलहाल यह मुकदमा अदालत में विचाराधीन है।
ये लगाया आरोप
बुधवार को विवाहिता अपने पति व देवर के खिलाफ तहरीर लेकर फिर से थाने पहुंच गई तथा अपहरण की कोशिश का आरोप लगाया। पत्नी की इस हरकत से आजिज होकर इंजीनियर गुरुवार को खुद ही थाने पहुंच गया। उसने पुलिस को सारा घटनाक्रम बता कर पत्नी से खुद को बचाने की गुहार लगाई। उसका कहना है कि आए दिन पत्नी उसके खिलाफ प्रार्थना पत्र देती रहती है।
परिवार के माध्यम से सुलझाने के निर्देश
मामला पारिवारिक देख पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को थाने बुला लिया। वहां पर दोनों के बीच वार्ता कराई गई। जहां पर दोनों पक्ष रिश्तेदारों की पंचायत के माध्यम से मामले निपटाने का आश्वासन देकर लौट गए।
Published on:
08 Feb 2019 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
