17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘इंस्पेक्टर साहब! मैं पत्नी के साथ नहीं जाऊंगा, वह मेरे साथ गंदा काम करती है’

Highlights: -एक पति ने अपनी पत्नी के डर से घर जाने से मना कर दिया -जिसके बाद दोनों के परिवारवाले मामले को सुलझाने का प्रयास भी कर रहे हैं -किसान का किसी बात को लेकर अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है

2 min read
Google source verification
mmm.jpg

अमरोहा। जनपद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी के डर से घर जाने से मना कर दिया। जिसके बाद दोनों के परिवारवाले मामले को सुलझाने का प्रयास भी कर रहे हैं। दरअसल, मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। जहां रहने वाले किसान का किसी बात को लेकर अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है। जिसके चलते किसान छह साल पहले घर से चला गया और हाईवे स्थित गांव बुढ़नपुर में किराए के मकान में रहने लगा।

यह भी पढ़ें : चार्ज लेने के 24 घंटे के अंदर ही इस IPS ने 30 को किया गिरफ्तार, अपराधियों में मच गयी खलबली

इस सबके बीच किसान की पत्नी ने अपनी बेटी की शादी कर दी। वहीं सोमवार सुबह उसकी पत्नी अपने दामाद के साथ किसान के किराए के घर पहुंच गई और अपने साथ चलने को कहने लगी। जिसपर किसान ने साथ नहीं जाने की बात कही। आरोप है कि विरोध करने पर उसकी पत्नी और दामाद ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसकी सूचना उसने कंट्रोल रूम को दी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची यूपी-100 की टीम तीनों को कोतवाली ले आई। जहां पर प्रभारी निरीक्षक शरद मलिक ने किसान व उसकी पत्नी से पूछताछ की।

यह भी पढ़ें: अब होमगार्ड्स को कम आंकना बदमाशों को पड़ सकता है भारी, केन्द्रीय बल के जवानों के तर्ज पर दी जा रही ट्रेनिंग

पुलिस के मुताबिक इस दौरान किसान ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'साहब, मेरी पत्नी मेरे साथ मारपीट करती है। इससे बचने के लिए वह घर छोड़कर किराए के मकान पर रहने लगा है। अब दामाद के साथ आकर भी उसने मारपीट की। मैं अपनी पत्नी के साथ नहीं जाऊंगा।' इसके बाद पुलिस ने उसके दामाद को हिरासत में ले लिया और दोनों के रिश्तेदारों व परिजनों को बुलाया। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि यह एक पारिवारिक मामला है, सुलह कराने का समय दिया गया है। अगर कोई बात होती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।