29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन की हालत में सुधार, दो सर्जरी के बाद अब खतरे से बाहर

Amroha News: 5 मई की रात उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। कार हादसे में उनके दोस्त और ड्राइवर भी घायल हुए।

less than 1 minute read
Google source verification
Indian Idol winner Pawandeep Rajan condition improves

इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन की हालत में सुधार..

Indian Idol winner Pawandeep Rajan News: अमरोहा में इंडियन आइडल 12 के विजेता और लोकप्रिय गायक पवनदीप राजन 5 मई की रात करीब ढाई बजे एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना गजरौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पर सीओ ऑफिस के पास हुई, जहां उनकी कार एक खड़े कैंटर से टकरा गई।

कार में मौजूद अन्य लोग भी घायल

कार में उनके साथ मौजूद उनके दोस्त अजय मेहरा और ड्राइवर राहुल सिंह बौहर भी इस हादसे में घायल हुए। तीनों को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पवनदीप को गंभीर चोटें, दो सर्जरी हुईं

डॉक्टरों के अनुसार, पवनदीप के दोनों पैरों, दाएं हाथ, सिर और कंधे में गंभीर चोटें आई हैं, और फ्रैक्चर भी हुआ है। उनकी दो सर्जरी की गई हैं, जिसके बाद उन्हें आईसीयू से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। अब उनकी हालत स्थिर और खतरे से बाहर बताई जा रही है।

अस्पताल से तस्वीरें वायरल, दोस्त ने दी जानकारी

पवनदीप के करीबी दोस्त और संगीतकार गोविंद दिगारी ने अस्पताल से उनकी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं, जिनमें वे बेड पर मुस्कराते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:प्रेम कहानी का इस तरह हुआ अंत, महिला ने पंखे से लटक दे दी जान, आहत पति आत्महत्या करने पहुंचा, हालत गंभीर

फैंस की दुआएं और शुभकामनाएं

सोशल मीडिया पर फैंस उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना और प्रार्थना कर रहे हैं।