
गुजराज लगातार दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचा है।
IPL 2023 Final: आईपीएल 2023 का फाइनल गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होना है। ऐसे में जाहिर है कि इन्हीं दो टीमों में से कोई एक टीम चैंपियन बनने जा रही है। इस मैच में यूपी के भी एक खिलाड़ी पर खासतौर से निगाहें रहनी वाली हैं। ये खिलाड़ी हैं मोहम्मद शमी। शमी आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
शमी पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे
गुजरात टाइटंस के शमी इस आईपीएल में सबसे ज्यादा 28 विकेट लेकर पर्पल कैप की दौड़ में भी सबसे आगे हैं। उनके बाद उनकी ही टीम के राशिद खान ने 27 और मोहित शर्मा ने 24 विकेट लिए हैं। शमी यूपी के अमरोहा से आते हैं। यूपी वालों को उम्मीद है कि इस साल पर्पल कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए मिलने वाली ट्रॉफी उनके सूबे के शमी को ही मिलेगी। अभी तक तो उनको ही ये ट्रॉफी मिलती दिख रही है। हालांकि फाइनल हो जाने तक कुछ कहना भी जल्दीबाजी होगी। राशिद खान का उनसे एक ही विकेट कम है और अफगानिस्तान का ये गेंदबाज कभी भी अपनी बॉलिंग का कमाल दिखा सकता है।
किसे दिया जाता है पर्पल कैप
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है। IPL सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप, 15 लाख रुपए और ट्रॉफी दी जाती है। शमी पर्पल कैप जीतते हैं तो ये आईपीएल में उनके लिए इस इनाम को पाने का पहला मौका होगा।
Updated on:
28 May 2023 09:36 pm
Published on:
28 May 2023 09:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
