20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amroha News: तीन दिन से हो रही बारिश बनी आफत, मकान गिरने से परिवार के 7 लोग दबे, बच्चे की मौत

Amroha News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में बारिश से एक मकान गिर गया। मकान के मलबे में परिवार के 7 लोग दब गए। घर गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला गया।

less than 1 minute read
Google source verification
It has been raining for three days in Amroha and it has become a disaster

Amroha News: अमरोहा में तीन दिन से हो रही बारिश बनी आफत।

Amroha News Today In Hindi: अमरोहा में बारिश से एक मकान गिर गया। मकान के मलबे में परिवार के 7 लोग दब गए। मलबे में दबने से 11 साल के एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि मां सहित पांच लोग गंभीर घायल हो गए। गांव वालों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम, तहसीलदार समेत पुलिस ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया है। मामला अमरोहा जिले के नौगांवा सादात थाना के नई बस्ती कब्रिस्तान के पास का है। जहां शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे मोहल्ले में रहने वाले शकील का मकान बरसात के चलते भरभरा कर गिर पड़ा।

परिवार के सभी लोग घर में ही थे। शकील बाहर गया था। हादसे में शकील की पत्नी शबनम और उसके बच्चें हारिस (11), राहनीन( 10), माहिरा(5), शालेहा ( 4), अदनान( 3) और अल्फीजा(2) दब गए। घर गिरने की तेज आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

लोगों ने सभी घायलों को मलबे के नीचे निकाला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल भेजा। जहां डॉक्ट्रों ने शकील के 11 साल के बेटे हारिस को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद एसडीएम बृजपाल, तहसीलदार संजय सिंह और लेखपाल पीतांबर सहित अन्य अधिकारी और पुलिस कर्मीं मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। साथ ही जरूरी दिशा निर्देश दिए।