
सावन कांवड़ यात्रा की तैयारी जोरों पर | Image Source - Social Media
Kanwariyas will leave from July 11 in amroha: सावन मास में शिवभक्तों की कांवड़ यात्रा के लिए तैयारियां तेज़ कर दी गई हैं। अमरोहा, मेरठ, बुलंदशहर और हापुड़ जिलों में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने यात्रा मार्गों का निरीक्षण किया। इस दौरान यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन की योजना तैयार की गई है।
इस बार सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ रहा है, जिसे देखते हुए कांवड़िए 11 जुलाई से ही गंगा जल लेने के लिए रवाना होंगे। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, बरेली, बदायूं, मुरादाबाद और रामपुर सहित विभिन्न स्थानों से लाखों शिवभक्त ब्रजघाट गंगानगरी पहुंचेंगे।
कांवड़ यात्रा के दौरान हाईवे पर भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने शनिवार और रविवार को ट्रैफिक पूरी तरह से रोकने का निर्णय लिया है। दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की एक लेन को कांवड़ियों के लिए आरक्षित रखा जाएगा। भारी वाहनों का रूट चार चरणों में डायवर्ट किया जाएगा।
प्रशासन ने कांवड़ मार्ग पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्णय लिया है। प्रमुख स्थानों और चौराहों पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। साथ ही, यात्रा मार्ग पर प्रभावी पुलिस ड्यूटी भी लगाई जाएगी ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।
Published on:
03 Jul 2025 10:49 am
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
