
Amroha Accident: तेज रफ्तार वाहन ने मजदूर को रौंदा..
Amroha Accident News: अमरोहा में थाना डिडौली में हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना बिलारी क्षेत्र के निवासी धर्मपाल सिंह के रूप में हुई है। हादसा उस समय हुआ जब धर्मपाल सिंह हाईवे पार कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामले में सीओ सिटी अरुण कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Published on:
12 Feb 2025 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
