19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरोहा में बाइक सवार युवकों पर टूट पड़ा तेंदुआ, ऐसी बची जान

Amroha News: अमरोहा के थाना रजबपुर इलाके में देर रात बाइक सवार दो युवकों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। बाइक की स्पीड तेज होने वजह से दोनों ने किसी तरह बचकर वहां से जन बचाई। जब ये बात गांव के लोगों को पता चली तब वे लाठी-डंडे लेकर जंगल में पहुंचे और तेंदुए को काफी तलाश किया। लेकिन वह दिखाई नहीं दिया। वन विभाग के अफसर भी मौके पर पहुंचे गए। तेंदुए की बात सुन कर ग्रामीणों में डर बना हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
Leopard attacks bike riding youth in Amroha

अमरोहा में बाइक सवार युवकों पर टूट पड़ा तेंदुआ

Leopard Attacks In Amroha: आपको बतादें कि अमरोहा के पीठखेड़ा गांव का निवासी नितिन अपने साथी जीसू के साथ गांव में एक परिचित के यहां दावत पर गया था। रात लगभग नौ बजे दोनों बाइक से घर आ रहे थे। जैसे ही बाइक पीठखेड़ा मार्ग पर पुलिया के पास पहुंची तभी झाड़ियों के बीच शिकार की घात लगाए बैठे तेंदुए ने उनकी बाइक पर झपट पड़ा। गनीमत रही कि बाइक की रफ्तार तेज होने की वजह से दोनों बाल-बाल बच गए।

आगे निकलने के बाद दोनों ने बाइक रोककर पीछे देखा तो तेंदुआ बीच रास्ते में खड़ा था। इसके बाद दोनों घबराते हुए गांव पहुंचे और ग्रामीणों को जंगल में तेंदुए की मौजूदगी की सूचना दी। इसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर उसी जगह पर पहुंचे, जहां तेंदुए ने युवकों पर हमला किया था। जंगल में लोगों ने तेंदुए की काफी तालाश की लेकिन वह कहीं नजर नहीं आया। इसके पहले भी गांव पीठखेड़ा तेंदुए को कई बार देखा जा चुका है। ग्रामीणों में डर का माहौल है। वन विभाग के अधिकारियों से जंगल में पिंजरा लगवाने की मांग की गई है।