15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरोहा में तेंदुए की दहशत, तेंदुए के दिखने से स्कूल में तीन घंटे बंद रहे थे बच्चे, रात में फिर ग्रामीण के सामने आया तेंदुआ

Amroha: अमरोहा जिले में तेंदुए की दहशत बरकरार है। तेंदुआ जिले के इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर दिखाई दे रहे हैं। तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
leopard-terror-in-amroha-children-remained-closed-in-school.jpg

Leopard Terror in Amroha: शनिवार को रजबपुर थाना इलाके के गांव घंसूरपुर में सरकारी स्कूल के पास तेंदुआ दिखने से स्कूल में पढ़ रहे बच्चे डर के कारण स्कूल के कमरे में ही शिक्षकों समेत करीबन तीन घंटे तक कैद रहे। इसके बाद ग्रामीण हाथों में लाठी डंडे लेकर स्कूल पहुंचे थे और सभी को सुरक्षित घर पहुंचाया।

इसी रात को शहर से गांव लौट रहे कार सवार युवक को नहर के पास तेंदुआ दिखाई दिया। जिसका उसने वीडियो भी बनाया। उधर ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग लापरवाही बरत रहा है। जिसके चलते गांव में तेंदुआ कभी भी किसी पर भी हमला कर सकता है। उधर वन विभाग के अधिकारी जल्द तेंदुए को पकड़ने की बात कह रहे है।

यह भी पढ़ें:भयानक एक्सीडेंट में सड़क पर चिपक गया महिला का पूरा शरीर, परिजनों की निकल गई चीख

अमरोहा जिले में तेंदुए की दहशत बरकरार है। ग्रामीण इलाकों में आए दिन तेंदुए के देखे जाने की बाते सामने आ रही है। हालांकि वन विभाग ने भी ग्रामीणों की मांग पर जिले भर में अलग अलग स्थानों पर पिंजरा लगवाया है। लेकिन तेंदुआ अभी पकड़ में नहीं आया है। माना जा रहा है कि तेंदुआ एक नहीं कई है। जो आए दिन जिले भर में अलग अलग जगहों पर दिख रहे हैं।