
Leopard Terror in Amroha: शनिवार को रजबपुर थाना इलाके के गांव घंसूरपुर में सरकारी स्कूल के पास तेंदुआ दिखने से स्कूल में पढ़ रहे बच्चे डर के कारण स्कूल के कमरे में ही शिक्षकों समेत करीबन तीन घंटे तक कैद रहे। इसके बाद ग्रामीण हाथों में लाठी डंडे लेकर स्कूल पहुंचे थे और सभी को सुरक्षित घर पहुंचाया।
इसी रात को शहर से गांव लौट रहे कार सवार युवक को नहर के पास तेंदुआ दिखाई दिया। जिसका उसने वीडियो भी बनाया। उधर ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग लापरवाही बरत रहा है। जिसके चलते गांव में तेंदुआ कभी भी किसी पर भी हमला कर सकता है। उधर वन विभाग के अधिकारी जल्द तेंदुए को पकड़ने की बात कह रहे है।
अमरोहा जिले में तेंदुए की दहशत बरकरार है। ग्रामीण इलाकों में आए दिन तेंदुए के देखे जाने की बाते सामने आ रही है। हालांकि वन विभाग ने भी ग्रामीणों की मांग पर जिले भर में अलग अलग स्थानों पर पिंजरा लगवाया है। लेकिन तेंदुआ अभी पकड़ में नहीं आया है। माना जा रहा है कि तेंदुआ एक नहीं कई है। जो आए दिन जिले भर में अलग अलग जगहों पर दिख रहे हैं।
Published on:
15 Oct 2023 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
