18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकेश मर्डर केस में पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग, खुलासे के लिए किए जा रहे ये प्रयास

Amroha Murder: अमरोहा जिले में घर से बुलाकर युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में हिरासत में लिए गए दो लोगों से पूछताछ के दौरान पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा है। जल्द हत्या के खुलासे की उम्मीद है।

less than 1 minute read
Google source verification
lokesh murder case amroha

Amroha Murder News: बतादें कि थाना रहरा क्षेत्र के गांव कसाईपुरा निवासी19 वर्षीय लोकेश पुत्र धन सिंह शुक्रवार रात घर पर था। मां सावित्री का कहना है कि लोकेश को किसी ने घर से फोन करके बुलाया था। इसके बाद से लोकेश घर नहीं पहुंचा। शनिवार सुबह गांव से करीब एक किमी की दूरी पर बिरामपुर के जंगल में गंगा तटबंध के पास भोजराम के खेत में लोकेश का शव मिला। भाई मनवीर ने बताया कि लोकेश की पीठ पर गोली लगी थी।

पुलिस दो आरोपियों से कर रही पूछताछ
माना जा रहा है कि रात में किसी वक्त उसका मर्डर किया गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेना चाहा तो लोकेश के परिजन एसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। हर संभव मदद किए जाने की बात भी कही। इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी। लोकेश के पिता धन सिंह ने गांव निवासी सुरेंद्र, भरत, विपिन व हरीश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें:प्रेम प्रसंग चढ़ा परवान तो साली हो गई गर्भवती, लव मैरिज के बाद पत्नी को छोड़ साली से इश्क फरमाने लगा जीजा

जल्द होगा खुलासा
सूत्रों की माने तो अलग-अलग पूछताछ में दोनों आरोपियों के बयानों में विरोधाभास आया है। वहीं पूछताछ में अहम सुराग मिले हैं। सीओ अरुण कुमार ने बताया कि नामजद बाकी दो आरोपियों की गिरफ्तारी का भी प्रयास किया जा रहा है। मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।