
Amroha Police: अमरोहा पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल | Image Source - Amroha Police
Major administrative reshuffle in Amroha police: अमरोहा जिले में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया है। एसपी अमित कुमार आनंद ने देर रात 21 उपनिरीक्षक (दरोगा) सहित कुल 35 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया। सभी को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
तबादला सूची के अनुसार, थाना हसनपुर की महिला दरोगा मीनाक्षी गुप्ता को महिला थाना अमरोहा का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि वर्तमान प्रभारी दरोगा कंचन टोलिया को अपराध शाखा में भेजा गया है।
दरोगा अनुज कुमार को जोया चौकी का प्रभारी बनाया गया है। दरोगा रवि कुमार को कुमराला चौकी का नया प्रभार मिला है। दरोगा पवन कुमार सिंह को अतरासी चौकी का प्रभारी बनाया गया है। दरोगा लोकेंद्र कुमार को रजबपुर में वॉच एंड वार्ड हाईवे की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दरोगा नरेशपाल को कचहरी चौकी, नवीन भाटी को शेरपुर चौकी, और उमेश कुमार को रामपुर तगा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। दरोगा रामप्रकाश को जल्लोपुर चौकी, मुकेश बाबू को कपासी चौकी, और सुभाष चौहान को गजरौला की औद्योगिक चौकी का प्रभार सौंपा गया है।
तबादला सूची में 13 सिपाहियों के कार्यक्षेत्र में भी परिवर्तन किया गया है। एसपी ने सभी तबादला पाए अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं।
Published on:
18 Jun 2025 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
