
Amroha News Today: कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग की लपटें धू-धू कर उठने लगीं। आग की लपटें उठती देख आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस आग से गोदाम स्वामी का लाखों का नुकसान हुआ है।
अज्ञात कारणों के चलते लगी भीषण आग
जानकारी के अनुसार अमरोहा में अतरासी रेलवे ओवरब्रिज के पास कॉटन क्रॉप का गोदाम है। बीते सोमवार की रात गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना मोहल्ले के लोगों ने दमकल विभाग को दी।
एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। आग पर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। लेकिन तब तक गोदाम में रखा लाखों रुपए का कॉटन क्रॉप जलकर राख हो गया। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
Published on:
21 Nov 2023 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
