20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरोहा में कॉटन क्रॉप के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

Amroha News: अमरोहा में सोमवार की रात अतरासी रेलवे ओवरब्रिज के पास स्थित एक कॉटन क्रॉप के गोदाम में भीषण आग लग गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Major fire breaks out in cotton crop warehouse in Amroha

Amroha News Today: कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग की लपटें धू-धू कर उठने लगीं। आग की लपटें उठती देख आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस आग से गोदाम स्वामी का लाखों का नुकसान हुआ है।

अज्ञात कारणों के चलते लगी भीषण आग
जानकारी के अनुसार अमरोहा में अतरासी रेलवे ओवरब्रिज के पास कॉटन क्रॉप का गोदाम है। बीते सोमवार की रात गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की सूचना मोहल्ले के लोगों ने दमकल विभाग को दी।

यह भी पढ़ें:सीएम योगी की सख्ती के बाद हलाल उत्पादों की धरपकड़, दुकानों और मॉल में छापेमारी

एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। आग पर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। लेकिन तब तक गोदाम में रखा लाखों रुपए का कॉटन क्रॉप जलकर राख हो गया। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।