
Amroha News In Hindi: कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज शमीम अमरोहवी ने तिलावते कलामे पाक से की। मौलाना साद अमरोहवी, जुबैर इब्ने सैफी व कारी अनस मिर्जा ने नातिया कलाम पेश किया। सदर विधायक महबूब अली ने 28 सितंबर को शहर में निकलने वाले जुलूस-ए- मोहम्मदी में पुलिस व प्रशासनिक स्तर से सुविधाओं व सुरक्षा की मांग की।
नौगावां सादात चेयरपर्सन पति नदीम अब्बास जैदी ने इन कार्यक्रमों के जरिए रसूले खुदा का पैगाम समाज में आम करने पर जोर दिया। कमेटी के प्रवक्ता मंसूर अहमद ने बताया कि जुलूस में डीजे पर पाबंदी रहेगी, बिना अनुमति किसी भी गाड़ी को जुलूस में शामिल नहीं करेंगे। अधिवक्ता मुराद आरिफ के प्रस्ताव पर समाजसेवी महबूब हुसैन जैदी ने दस बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी लेने की बात कही। कमेटी अध्यक्ष सरताज आलम मंसूरी व सचिव हबीब अहमद एडवोकेट ने जुलूस में अनुशासन बनाए रखने पर जोर दिया।
इस दौरान मौलाना मुस्तफा वसीम, हाजी खुर्शीद अनवर, उवैस मुस्तफा रिजवी, कमर नकवी, डा.चंदन नकवी, खुर्शीद हैदर जैदी, हरीश वीर सिंह, नासिर फारूक, मुफ्ती हमजा, जाकिर हुसैन, रियाजउद्दीन मंसूरी, फहीम शाहनवाज, शजर फारूक, मोहम्मद अहमद जैदी, शाहरुख खान अमरोहवी आदि मौजूद रहे।
Published on:
11 Sept 2023 08:14 am
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
