27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amroha: शान-ओ-शौकत से मनाएंगे ईद मिलादुन्नबी, जुलूस में नहीं बजेगा डीजे

Amroha News: ईद मिलादुन्नबी के 17 दिवसीय कार्यक्रम के सिलसिले में मुस्लिम कमेटी के संयोजन में शहर की अलीजान मंजिल में गेट-टू-गेदर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शामिल हुए सभी धर्मों के लोगों ने शहर के हिन्दू-मुस्लिम व शिया-सुन्नी इत्तेहाद की मिसाल देते हुए जलसे व जुलूस की कामयाबी को लेकर चर्चा की।

less than 1 minute read
Google source verification
news1-image_2.jpg

Amroha News In Hindi: कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज शमीम अमरोहवी ने तिलावते कलामे पाक से की। मौलाना साद अमरोहवी, जुबैर इब्ने सैफी व कारी अनस मिर्जा ने नातिया कलाम पेश किया। सदर विधायक महबूब अली ने 28 सितंबर को शहर में निकलने वाले जुलूस-ए- मोहम्मदी में पुलिस व प्रशासनिक स्तर से सुविधाओं व सुरक्षा की मांग की।

नौगावां सादात चेयरपर्सन पति नदीम अब्बास जैदी ने इन कार्यक्रमों के जरिए रसूले खुदा का पैगाम समाज में आम करने पर जोर दिया। कमेटी के प्रवक्ता मंसूर अहमद ने बताया कि जुलूस में डीजे पर पाबंदी रहेगी, बिना अनुमति किसी भी गाड़ी को जुलूस में शामिल नहीं करेंगे। अधिवक्ता मुराद आरिफ के प्रस्ताव पर समाजसेवी महबूब हुसैन जैदी ने दस बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी लेने की बात कही। कमेटी अध्यक्ष सरताज आलम मंसूरी व सचिव हबीब अहमद एडवोकेट ने जुलूस में अनुशासन बनाए रखने पर जोर दिया।

इस दौरान मौलाना मुस्तफा वसीम, हाजी खुर्शीद अनवर, उवैस मुस्तफा रिजवी, कमर नकवी, डा.चंदन नकवी, खुर्शीद हैदर जैदी, हरीश वीर सिंह, नासिर फारूक, मुफ्ती हमजा, जाकिर हुसैन, रियाजउद्दीन मंसूरी, फहीम शाहनवाज, शजर फारूक, मोहम्मद अहमद जैदी, शाहरुख खान अमरोहवी आदि मौजूद रहे।