
Amroha News Today: शिष्टाचार भेंट कर कुशलक्षेम जाना। साथ ही गांव का बेहतर ढंग से विकास करने का आश्वासन दिया। वहीं मोहम्मद शमी ने सरकार का आभार व्यक्त किया। जिले के प्रभारी मंत्री एवं गन्ना विकास राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने विश्वकप में अपनी गेंदों से कमाल करने वाले मोहम्मद शमी से मुलाकात की। मंत्री ने शमी के गांव का विकास करवाने की घोषणा की है।
शमी के गांव के विकास की घोषणा की थी
जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के गन्ना विकास व चीनी उद्योग राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने विश्वकप क्रिकेट के हर मुकाबले में अपनी गेंदों से कमाल करने वाले शमी के गांव के विकास की घोषणा की थी। 18 नवंबर को वह अमरोहा में मौजूद रहे थे। इस दौरान उनके निर्देश पर सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्रा, जिला क्रीड़ा अधिकारी देशकांत त्यागी कुछ अन्य अधिकारियों के साथ शमी के गांव सहसपुर अलीनगर पहुंचे थे।
इन दिनों मोहम्मद शमी अमरोहा में रुके हैं
अधिकारियों ने यहां पहुंचकर स्टेडियम के लिए 16 बीघा जमीन चिन्हित की थी। जिसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। इन दिनों मोहम्मद शमी अमरोहा में रुके हुए हैं। उनके फार्म हाउस पर मिलने वालों का तांता लगा रहता है। बुधवार को प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार जिले में थे।
एक साथ लिया चाय का आनंद
देर रात सहसपुर अलीनगर फार्म हाउस पर पहुंचकर मोहम्मद शमी से मुलाकात की। प्रभारी मंत्री ने मोहम्मद शमी को गले लगाया और मुबारकबाद दी। दोनों ने एक साथ चाय पी और बाद में प्रभारी मंत्री वापस लौट गए। प्रभारी मंत्री ने मोहम्मद शमी के साथ खींची गई फोटो को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की है।
Published on:
08 Dec 2023 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
