
Amroha Crime: दिनदहाड़े युवक को पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने मारी गोली..
Miscreants shot youth in Amroha: अमरोहा के पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल डलवाने के विवाद में बाइक सवार युवक को गोली मार दी गई। विवाद इतना बढ़ा कि एक आरोपी ने तमंचे से युवक के ऊपर फायर कर दिया। हाथ में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, घायल युवक हरियाणवी फिल्मों में काम कर चुका है। रविवार दोपहर वह अपने दोस्त सुमित व प्रशांत के साथ कहीं जा रहा था। वहां पर उसके अन्य दो दोस्त उनका इंतजार कर रहे थे। चमन अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने पंप पर पहुंचा।
तभी दूसरी बाइक पर सवार होकर आए तीन युवक भी पंप पर पेट्रोल डलवाने पहुंचे। पहले पेट्रोल डलवाने को लेकर चमन व दूसरे युवकों के बीच विवाद होने लगा। विवाद बढ़ने पर दोनों के बीच मारपीट होने लगी। आरोप है कि दूसरे गुट में शामिल एक युवक ने तमंचा निकाला तथा फायरिंग कर दी। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं इस मामले में सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Published on:
17 Mar 2025 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
