20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहम्मद शमी के मामा का बड़ा खुलासा, 3 बार सुसाइड एटेम्प्ट की कहानी झूठी, जानें सच्चाई

Cricket World Cup 2023: इंडियन टीम के लिए संजीवनी बने मो. शमी के मामा ने कई खुलासे किए हैं। साथ ही तीन बार सुसाइड की कोशिश करने वाली कहानी को झूठा बताया है। आइए जानते हैं...

2 min read
Google source verification
cricket_world_cup_2023.jpg

Mohammed Shami Update: उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी इंडियन क्रिकेट टीम के सबसे तेज गेंदबाज मो. शमी सुपर स्टार बनकर उभरे हैं। इस समय वह टीम इंडिया के लिए 'संजीवनी' तो विपक्षी टीमों के लिए 'कयामत' साबित हो रहे हैं। लेकिन शमी के यहां तक सफर में मुश्किलों की कमी नहीं रही है। पत्रिका उत्तर प्रदेश के साथ बातचीत में स्टार क्रिकेटर मो. शमी के मामा मुगीर आलम ने कई जानकारियां साझा की हैं। इसमें सबसे बड़ा खुलासा मो. शमी के सुसाइड एटेम्‍प्ट को लेकर किया है। उनका कहना है कि शमी ने कभी ऐसा कुछ भी नहीं किया है। शमी शुरू से ही क्रिकेट को लेकर बेहद गंभीर रहे हैं। हालांकि मो. शमी के जीवन में एक बार ऐसा दौर जरूर आया, जब वह हताशा और निराशा से भर गए थे। फिलहाल अब वह इससे बाहर निकल आए हैं और इसी का नतीजा है कि वह अब विश्व के फलक पर छा गए हैं।


मो. शमी के मामा मुगीर आलम बताते हैं "इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी मो. शमी के 10 साल के करिअर में कई ऐसे मोड़ आए, जब ये स्टार खिलाड़ी निराश और हताश हुआ है, लेकिन हर बार मो. शमी ने परेशानियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।" उन्होंने आगे बताया "पहला मामला साल 2017 का है। जब मो. शमी की पत्नी हसीन जहां ने स्टार खिलाड़ी पर एफआईआर दर्ज कराई।

यही वो दौर था जब मीडिया में शमी को लेकर तरह-तरह की खबरें आने लगीं। इसी बीच अफवाह फैलाई गई कि मो. शमी ने तीन बार सुसाइड एटेम्‍प्ट भी किया। हालांकि यह बात पूरी तरह सही नहीं है। उस समय मो. शमी एफआईआर होने के बाद काफी दबाव में आ गए और कई दिनों तक खुद को अंडरग्राउंड रखा। बाद में मीडिया के सामने आकर उन्होंने अपना पक्ष रखा था। मो. शमी ने कहा था कि वह इन आरोपों से इतना परेशान हैं कि कई बार उनका मन किया कि सुसाइड कर लें, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।"


"इसके बाद साल 2021 में टी-20 वर्ल्डकप में इंडियन टीम को पाकिस्तान ने हरा दिया। इस मैच में मो. शमी एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। सोशल मीडिया पर लोगों ने शमी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस दौरान लोगों ने मो. शमी को देशद्रोही और गद्दार तक कह डाला। ऐसे में शमी दबाव में आ गए और अवसाद में चले गए। हालांकि टीम इंडिया के वरिष्ठ खिलाड़ी मो. शमी के पक्ष में खड़े रहे। उस दौरान क्रिकेट के बादशाह सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने मो. शमी का मनोबल बढ़ाया और शमी ने अवसाद को पीछे छोड़कर फिर से तैयारी में पूरा ध्यान लगा दिया।"