
मोहम्मद शमी के भाई कैफ (बायें)
Mohammed Shami Record in ipl 2023: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। शमी के छोटे भाई कैफ ने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लिए हैं। इस प्रदर्शन पर मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उनकी तारीफ की है।
कैफ ने लिए 5 विकेट
यूपी के अमरोहा से आने वाले मोहम्मद शमी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया है कि उनके भाई कैफ ने घरेलू क्रिकेट में 16.2 ओवर में 48 रन देकर 5 विकेट झटके हैं। शमी ने भाई के लिए लिखा, 'बढ़िया भाई, एक बार फिर बहुत अच्छे।"
कैफ के इस प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर उनके लिए चर्चा शुरू हो गई कि वो टीम इंडिया में दस्तक के सकते है। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि वो 145 किमी से ज्यादा की स्पीड से गेंद फेंक लेते हैं। दो साल पहले फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले कैफ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। ऐसे में एक ऑलराउंडर के तौर पर वो आने वाले समय में बड़े मंच पर खेलते दिख सकते हैं।
Published on:
20 May 2023 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
