
मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी का मामला..
Cricketer Mohammed Shami threat case: अमरोहा के गांव सहसपुर अलीनगर के क्रिकेटर मोहम्मद शमी को हाल ही में ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले की जांच में एक बड़ी मुश्किल सामने आई है, जब गूगल ने धमकी भरे ईमेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस की जानकारी देने से मना कर दिया।
रविवार और सोमवार को शमी की ईमेल आईडी पर दो धमकी भरे ईमेल आए थे, जिसके बाद शमी के बड़े भाई मोहम्मद हसीब ने इस मामले की शिकायत साइबर थाना अमरोहा में दर्ज कराई।
साइबर थाना पुलिस अब आरोपी तक पहुंचने के लिए बेंगलुरु पुलिस से मिलने वाले इनपुट पर निर्भर है। साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र बालियान के अनुसार, इस मामले की जांच जारी है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि धमकी देने के पीछे के मकसद का खुलासा किया जाएगा।
वर्तमान में आईपीएल में व्यस्त मोहम्मद शमी के खिलाफ यह धमकी भरा ईमेल मामला अब पेचीदा होता जा रहा है।
Updated on:
11 May 2025 10:57 pm
Published on:
11 May 2025 10:56 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
