22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी के पास है 1 करोड़ की कार, पलक झपकते ही 100KMP/H की पकड़ती है रफ्तार

टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद शमी बहुत लाइम लाइट में नहीं रहते हैं, लेकिन वह उन क्रिकेटरों में शामिल हैं, जो लैविश लाइफ पसंद करते हैं। उन्होंने नई एफ-टाइप स्पोर्ट्स जगुआर कार (Jaguar F Type) लग्जरी स्पोर्ट्स कार है।

2 min read
Google source verification
shami6.jpg

मोहम्मद शामी के पास Jaguar F-Type का कूप आर-डायने‌मिक मॉडल कार है।

shami5.jpg

मोहम्मद शामी स्पोर्ट्स कार के बहुतत शौकीन हैं। उनकी कार पलक झपकते ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।

shami3.jpg

मोहम्मद शमी क्रिकेट के अलावा अपने पर्सनल लाइफ की वजह से भी जाने जाते हैं।

shami2.jpg

शमी की लाल रंग की कार महज 5.7 सेकंड में 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेगी। इस टू सीटर कार की टॉप स्पीड 250 kmph है

shami1.jpg

जगुआर की इस लग्जरी स्पोर्ट्स कार में दो पेट्रोल इंजन 1997 सीसी और 5000 सीसी का ऑप्शन है। दोनों ही इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है।

shami_4.jpg

यह कार कुल 12 कलर में उपलब्ध है। इनमें फिरेंज रेड, गोल्ड, ब्राउन, डायनामिक ब्लैक, येलो, पोर्टोफिनो ब्लू, आइगर ग्रे, वेनेशियन ब्लू, सेंटोरिनी ब्लैक, फूजी वाइट, ऑरेंज और इंडस सिल्वर हैं। इस कार का मुकाबला BMW X5, मासेराती ग्रां टूरिज्मो, वोल्वो XC90 से है। कुल मिलाकर सड़क पर उतरते ही यह स्पोर्ट्स कार पसंद करने वाले की दिल मोह लेगी।

shami.jpg

शमी ने पिछले महीने नई रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के साथ तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने अपने चाहने वालों के साथ अपनी खुशी का इजहार किया था।