20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहम्मद शामी बनकर उभरे इस IPL के सबसे बड़े स्टार, कभी पत्नी के गंदे आरोपों पर फूट-फूटकर रो पड़े थे

Mohammed Shami in IPL 2023: मोहम्मद शामी इस आईपीएल के उन बॉलर्स में हैं, जिन्होंने लगातार पावरलप्ले में टीम के लिए विकेट निकाले हैं।

2 min read
Google source verification
Mohammad shami

मोहम्मद शमी इस साल पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं।

Mohammed Shami Record in IPL 2023: मोहम्मद शमी आईपीएल के मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह गुजरात टाइटंस की तेज गेंजबाजी का सबसे अहम चेहरा हैं। इस आईपीएल में अब तक मोहम्मद शमी और राशिद खान ने 13 मैचों में 23 विकेट लिए हैं। दोनों फिलहाल टॉप पर हैं। शमी एवरेज और इकॉनमी के मामले में राशिद से बेहतर हैं। राशिद का एवरेज 18 तो शमी का 16.73 का है। वहीं राशिद की इकॉनमी 8 तो शमी की साढ़े सात है।


अमरोहा के मोहम्मद शमी इस सीजन में गुजरात को लगातार विकेट निकालकर दे रहे हैं लेकिन उनकी निजी जिंदगी में सब ठीक नहीं है। इस महीने के शुरू में ही उनकी पत्नी हसीन जहां ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। हसीन जहां ने शमी पर दहेज मांगने, धोखा देने और वैश्याओं के संबंध रखने जैसे कई आरोप लगाए हैं।

जब हसीन के आरोपों पर रो पड़े थे शमी
हसीन जहां और मोहम्मद शमी ने साल 2014 में शादी कर ली। दोनों के बीच शादी के कुछ दिन बाद दूरी बढ़ गई। साल 2018 में हसीन ने शमी पर घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कुछ चैट सार्वजनिक करते हुए शमी के दूसरी लड़कियों से अवैध संबंध होने की बात कही। इतना ही नहीं हसीन ने मोहम्मद शमी पर मैच फिक्सिंग का भी आरोप लगा दिया।

मैच फिक्सिंग के आरोप के बाद शमी कुछ दिन टीम से बाहर भी रहे। BCCI से क्लीन चिट के बाद ही उनकी टीम में वापसी हुई। मैच फिक्सिंग के आरोप से शमी इतने आहत हुए थे कि एक इंटरव्यू में फूट-फूटकर रो पड़े थे। उन्होंने कहा था कि इतने साल देश के लिए खेला है, उसे ऐसे कलंकित ना किया जाए।


यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी के भाई कैफ का बॉलिंग में तगड़ा धमाका, अमरोहा का एक और लड़का बनेगा टीम इंडिया का हिस्सा?

विवाद के बाद दोनों ने कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी थी। जिस पर कोलकाता में सुनवाई हो रही है। कोर्ट के आदेश पर शमी की ओर से हसीन जहां को गुजारा भत्ता भी दिया जा रहा है। शमी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं तो हसीन जहां अपनी बेटी के साथ रह रही हैं।