20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरोहा में दिल दहला देने वाली वारदात, पड़ोसियों ने मजदूर को ईंट-सरिए से पीटकर छत से फेंका, मौके पर मौत

Amroha Murder News: अमरोहा के गजरौला में पुरानी रंजिश के चलते 22 वर्षीय युवक की पड़ोसियों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने उसे ईंट और सरिए से पीटने के बाद एक मंजिला मकान की छत से नीचे फेंक दिया..

2 min read
Google source verification
Neighbors beat laborer with bricks rods and threw him off roof in amroha

अमरोहा में दिल दहला देने वाली वारदात - पत्रिका फाइल फोटो।

Amroha Crime News Today: यूपी के अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र से एक रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। महज 22 साल के युवक को पहले बेरहमी से पीटा गया और फिर एक मंजिला मकान की छत से नीचे फेंक दिया गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हत्या की वजह पुरानी रंजिश को बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक, घटना मोहल्ला मायापुरी की है, जहां कोशिंद पुत्र सतपाल अपने परिवार के साथ रहता था और दिहाड़ी मजदूरी करता था। सोमवार की रात 10:30 बजे के आसपास यह दिल दहला देने वाली वारदात हुई।

हत्या की पूरी कहानी

युवक की भाभी पुष्पा ने बताया कि रविवार को कोशिंद का पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों को पुलिस ने थाने लाकर 151 में चालान कर छोड़ा था। लेकिन अगले ही दिन सोमवार रात को पुरानी रंजिश एक बार फिर हिंसक रूप ले चुकी थी।

पुष्पा के अनुसार, रात को खाना खाने के बाद कोशिंद छत पर बिस्तर लेकर सोने चला गया था। तभी रात करीब 10:30 बजे पड़ोस के 4-5 आरोपी दीवार फांदकर छत पर पहुंच गए और कोशिंद पर हमला कर दिया। उन्होंने उसे लात-घूंसों से पीटा और फिर ईंट व सरिए से सिर पर कई वार किए।

इतना ही नहीं, हमलावरों ने लहूलुहान हालत में कोशिंद को छत से नीचे फेंक दिया। करीब 12 फीट ऊंचाई से गिरने के बाद उसका सिर फट गया और वहीं मौके पर उसकी मौत हो गई।

परिवार के सामने तड़पता रहा युवक

शोर सुनकर जब तक पहुंचे परिजन, तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था। पुलिस को दिए बयान में पुष्पा ने बताया कि हमले के दौरान परिवार के लोग शोर सुनकर ऊपर दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आरोपी कोशिंद को छत से नीचे फेंक चुके थे।

परिजन उसे बचाने की कोशिश करते रहे, लेकिन कोशिंद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं आरोपी परिवार को धमकाते हुए मौके से फरार हो गए।

गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी

सूचना मिलने पर डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ धनौरा अंजलि कटारिया भी मौके पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया।

सीओ कटारिया ने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों की पहचान हो चुकी है। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।