
Amroha News: बिना हेलमेट दिया पेट्रोल तो पंप संचालकों पर होगी कार्रवाई..
Amroha News: यूपी के अमरोहा जिले में सड़क हादसों में कमी लाने के लिए शासन ने नो हेलमेट नो फ्यूल का आदेश जारी किया है। यह व्यवस्था 26 जनवरी से लागू होगी। अब चालक और उसके पीछे बैठे यात्री को हेलमेट लगाना अनिवार्य है, वरना किसी भी पंप पर उन्हें पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।
सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसी के साथ पेट्रोल पंप संचालक प्रतिदिन दो पहिया वाहन चालकों को जागरूक करेंगे। बिना हेलमेट पेट्रोल देते पकड़े जाने पर पंप संचालक के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। परिवहन विभाग ने पेट्रोल पंप मालिकों को नोटिस जारी किए हैं। वहीं डीएम ने भी आदेश जारी किया है।
इसके अलावा यह भी स्पष्ट किया कि सभी पेट्रोल पंप हमेशा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहें, ताकि किसी भी विवाद की स्थिति में सीसी फुटेज की मदद से आवश्यक निर्णय लिया जा सके। डीएम निधि गुप्ता ने कहा कि यह निर्णय हेलमेट नहीं पहनने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में होने वाले मौतों पर अंकुश लगाने के लिए किया गया है।
Updated on:
18 Jan 2025 04:31 pm
Published on:
18 Jan 2025 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
