अमरोहा

Amroha: भीषण सड़क हादसे में एक की मौत तीन घायल, ओवरटेक करते समय पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी कार

Road Accident In Amroha: अमरोहा के गजरौला कोतवाली इलाके में भीषण सड़क हादसे से हड़कंप मच गया। ओवरटेक करते समय पीछे से कार ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

less than 1 minute read
Sep 22, 2023
Amroha: भीषण सड़क हादसे में एक की मौत तीन घायल, ओवरटेक करते समय पीछे से ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी कार

Amroha Road Accident News: आपकी बतादें कि अमरोहा के गजरौला कोतवाली इलाके में दिल्ली हाईवे पर एक कार आगे चल रहे ट्रेक्टर ट्राली में पीछे से घुस गई। हादसे में कार सवार युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा कार सवार युवक घायल हो गया। उधर, ट्रैक्टर पर सवार दो लोग भी घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचवाया।

जानकारी के अनुसार दिल्ली के रहने वाले प्रेम नैनीताल में रहते हैं। वह बीती रात अपने दोस्त दयाराम निवासी काशीपुर को साथ लेकर मां को देखने दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार गजरौला कोतवाली इलाके में दिल्ली हाइवे पर पहुंची, तभी ओवरटेक करते वक्त आगे चल रहे ट्रेक्टर-ट्रॉली में पीछे से घुस गई। हादसे में कार सवार दयाराम की मौत हो गई। जबकि चालक प्रेम गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।

एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा दिया। मामले में गजरौला कोतवाल अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि सड़क हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हुई है और जो लोग हादसे में घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Published on:
22 Sept 2023 07:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर