
Train Accident News: बतादें कि सत्याग्रह एक्सप्रेस से गिरकर घायल हुए एक यात्री की इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जीआरपी ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।
देर रात सत्याग्रह एक्सप्रेस गजरौला रेलवे स्टेशन पर रुकी थी। तभी एक यात्री उसमें सवार होने लगा। भीड़ ज्यादा होने पर यात्री को ट्रेन में बैठने में देरी हो गई और ट्रेन चल पड़ी। यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। कि उसका पैर फिसल कर प्लेटफार्म व ट्रेन के बीच आ गया। हादसे में यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल यात्री को जीआरपी टीम ने सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं जीआरपी इंचार्ज मनोज पवांर ने शव की शिनाख्त नहीं होने पर मोर्चरी में रखवाए जाने की बात कही। बताया कि शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
Published on:
10 Oct 2023 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
