
Amroha News In Hindi: आपने ऐसी खबरें अक्सर पढ़ी होंगी कि स्विगी या जोमैटो पर वेज खाने का ऑर्डर दिया पर आ गया नॉनवेज। यूपी के अमरोहा से भी ऐसा मामला सामने आया है। यहां के एक होटल में पनीर की सब्जी में हड्डी निकल गई। खाने का ऑर्डर भी किसी ऐसे-वैसे ने नहीं, सीनियर पीसीएस अफसर ने दिया था। उत्तराखंड में तैनात इस अधिकारी ने तत्काल जिला प्रशासन से इसकी शिकायत की। हरकत में आए खाद्य विभाग ने सैंपल लेने के साथ ही होटल को सील कर दिया है। मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।
यह पूरा मामला नैशनल हाइवे 8 स्थित गजरौला इलाके का है। यहां हवेली नाम से एक होटल है। उत्तराखंड के पीसीएस अफसर श्रीश कुमार की ड्यूटी ओडिशा में ऑब्जर्वर के रूप में लगी है। उन्हें दिल्ली से फ्लाइट पकड़नी थी। उत्तराखंड से दिल्ली के रास्ते में वह गजरौला स्थित इस होटल में खाने के लिए रुके। उनके साथ बेटा भी था। दोनों ने कढ़ाई पनीर की सब्जी मंगाई। खाना खाने के दौरान अफसर को सब्जी में हड्डी नजर आई। पूछने पर होटल के लोगों ने बताया रात में स्टाफ के लिए नॉनवेज खाना बना था और गलती से इसमें आ गया। इस पर पीसीएस अफसर ने ढाबे वालों को जमकर हड़काया। ढाबे वाले अपनी गलती मानने लगे।
इस बीच, शिकायत मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंच गईं। साथ ही खाद्य विभाग की टीम ने भी होटल से सैंपल कलेक्ट किया। जिला खाद्य अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि पनीर की सब्जी में नॉनवेज मिला है। हमने उसको सील कर प्रयोगशाला भेज दिया है। फिलहाल होटल को सील कर आगे की जांच की जा रही है।
Published on:
02 Jun 2024 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
