25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरोहा में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, कहा- साहिल और मुस्कान को मिले कड़ी सजा

Amroha News: मेरठ में पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल शुक्ला संग मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या कर शव छिपाने का प्रयास किया। इस घटना के विरोध में अमरोहा में कैंडल मार्च निकाला गया, जहां लोगों ने न्याय की मांग की।

less than 1 minute read
Google source verification
People in Amroha said Sahil Muskan should get severe punishment

अमरोहा में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च

Sahil Muskan should get severe punishment: मेरठ में हुए चर्चित हत्याकांड ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना में पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को ड्रम में छिपाने का प्रयास भी किया, लेकिन अपराध उजागर हो गया।

मोमबत्तियां जलाकर दी श्रद्धांजलि

इस निर्मम हत्याकांड के विरोध में अमरोहा जिले के गजरौला में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। शुक्रवार देर शाम इंदिरा चौक पर बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष इकट्ठा हुए और सौरभ राजपूत की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी।

पुरुषों के अधिकारों की भी उठी मांग

प्रदर्शन के दौरान पूजा चौहान ने एक अहम मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि समाज में सिर्फ महिलाओं के अधिकारों की ही नहीं, बल्कि पुरुषों के अधिकारों की भी रक्षा होनी चाहिए। समाज में समानता लाने के लिए दोनों के साथ समान व्यवहार जरूरी है।

यह भी पढ़ें:थप्पड़बाजी से गूंजा मंच! योगी सरकार के 8 साल पूरे होने के कार्यक्रम में BJP नेताओं की हाथापाई

दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग

प्रदर्शनकारियों ने मुस्कान और साहिल शुक्ला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।