
अमरोहा में लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
Sahil Muskan should get severe punishment: मेरठ में हुए चर्चित हत्याकांड ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना में पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को ड्रम में छिपाने का प्रयास भी किया, लेकिन अपराध उजागर हो गया।
इस निर्मम हत्याकांड के विरोध में अमरोहा जिले के गजरौला में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। शुक्रवार देर शाम इंदिरा चौक पर बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष इकट्ठा हुए और सौरभ राजपूत की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि दी।
प्रदर्शन के दौरान पूजा चौहान ने एक अहम मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि समाज में सिर्फ महिलाओं के अधिकारों की ही नहीं, बल्कि पुरुषों के अधिकारों की भी रक्षा होनी चाहिए। समाज में समानता लाने के लिए दोनों के साथ समान व्यवहार जरूरी है।
प्रदर्शनकारियों ने मुस्कान और साहिल शुक्ला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Published on:
29 Mar 2025 07:35 am
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
