scriptAmroha News: जुमे की नमाज को लेकर पुलिस रही अलर्ट, SP ने मुस्लिम लोगों से बात कर जांची स्थिति | Police on alert regarding Friday prayers in Amroha | Patrika News
अमरोहा

Amroha News: जुमे की नमाज को लेकर पुलिस रही अलर्ट, SP ने मुस्लिम लोगों से बात कर जांची स्थिति

Amroha News: यूपी के संभल हिंसा (Sambhal Violence) के बाद आज शुक्रवार को अमरोहा में पुलिस-प्रशासन अलर्ट रहा। जुम्मे की नमाज को लेकर अमरोहा SP ने जिले की सभी मस्जिदों पर पुलिस बल तैनात किया किया था।

अमरोहाNov 29, 2024 / 04:46 pm

Mohd Danish

Police on alert regarding Friday prayers in Amroha

Amroha News: जुमे की नमाज को लेकर पुलिस रही अलर्ट..

Amroha News Today: संभल में जामा मस्जिद प्रकरण को लेकर हुए बवाल (Sambhal Violence) के बाद अमरोहा पुलिस हाईअलर्ट पर रही। जुमे की नमाज को लेकर ज्यादा सतर्कता बरती गई। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी की गई। अपने-अपने क्षेत्र की जिम्मेदारी थानाध्यक्ष को दी गई। एसडीएम-सीओ शहर-कस्बों में मार्च किया। इसके लिए DM-SP ने सख्त निर्देश दिए थे।

संभल प्रकरण (Sambhal Violence) को लेकर रही कड़ी सुरक्षा

बता दें कि सभी थानों पर टीम गठित कर धर्मस्थलों की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जिससे जुमे की नमाज के दौरान कोई अप्रिय घटना न होने पाए, इसके लिए SP ने पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से निरंतर भ्रमणशील रहकर अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं, संभ्रांत व्यक्तियों से वार्ता कर आम जनता में सुरक्षा व विश्वास का वातावरण बनाए रखने के निर्देश दिए। SP ने बताया कि संभल प्रकरण को लेकर स्थानीय कड़ी सुरक्षा बरती गई।

Hindi News / Amroha / Amroha News: जुमे की नमाज को लेकर पुलिस रही अलर्ट, SP ने मुस्लिम लोगों से बात कर जांची स्थिति

ट्रेंडिंग वीडियो