
Police Encounter: पुलिस वैन से भागे कैदी को पुलिस ने मारी गोली, शातिर अपराधी अब कानून की गिरफ्त में
Police Encounter In Amroha: अमरोहा और आसपास के जिलों की पुलिस लगातार फरार कैदी की तलाश में जुटी हुई थी, जबकि जिले की सड़कों पर भी कल से फरार कैदी की तलाश में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को मुरादाबाद जेल से वाजिद नाम के एक कैदी को अमरोहा न्यायालय पेशी पर लाया जा रहा था।
पुलिस की वैन अमरोहा में जोया मार्ग पर पहुंची तभी वैन में सवार वाजिद नाम का कैदी कूदकर भाग निकला। इसकी तलाश में अमरोहा पुलिस की कई टीमें चेकिंग अभियान चला रही थीं। उसी कड़ी में मंगलवार दोपहर को देहात थाना इलाके में कांठ रोड पर गांव रायपुर के निकट पुलिस को एक संदिग्ध युवक जाता हुआ दिखाई दिया तो उसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।
जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से भाग रहा आरोपी गश खाकर जमीन पर गिर पड़ा। पुलिस पूछताछ में पता चला कि पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ आरोपी एक शातिर किस्म का अपराधी है।
पुलिस की चलती वैन से कूद गया था कैदी
पुलिस टीम ने घायल वाजिद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके साथ ही एएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश का नाम वाजिद है। वह अमरोहा के रहरा थाना इलाके के गांव गंगवार का रहने वाला था। बीती 9 जुलाई को बाइक चोरी के आरोप में वह जेल गया था। अमरोहा न्यायलय और हसनपुर कचहरी में पेशी थी। उसी दौरान वह चलती वैन से कूदकर भाग गया था।
Published on:
20 Sept 2023 07:26 am
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
