27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरोहा में सड़क हादसे में सगे भाइयों की मौत, पूजन सामग्री लेकर लौट रहे थे, लोगों ने शव रखकर लगाया जाम

Amroha: अमरोहा जिले में शनिवार को शाम सड़क हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों आदमपुर के कस्बा ढबारसी से दुर्गा पूजा व व्रत परायण की सामग्री लेकर घर लौट रहे थे। मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

2 min read
Google source verification
Real brothers died in road accident in Amroha

Road Accident in Amroha: आपको बतादें कि रास्ते में सड़क किनारे चकरोड़ से अचानक बुग्गी सड़क पर आ गई। जिससे अनियंत्रित हुई बाइक बुग्गी से टकरा गई। जिससे दोनों भाइयों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना आदमपुर थाना क्षेत्र की है।

ये रहा पूरा मामला
सैदनगली थाना क्षेत्र के खरसोली निवासी कुंवरपाल सैनी उम्र 45 साल और विजेन्द्र सैनी उम्र 35 साल पुत्र रामपाल सैनी शनिवार की शाम बाइक से दुर्गा पूजा व व्रत परायण के लिए सामग्री की खरीदारी करके घर लौट रहे थे। ढबारसी-उझारी मार्ग पर नवादा तालाब के निकट ढबारसी निवासी एक किसान बुग्गी लेकर अचानक मार्ग पर आ गया। जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई तथा बाइक बुग्गी से टकरा गई। जिससे दोनों बाइक सवार भाइयों के गम्भीर चोट लगने की वजह से मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर आदमपुर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें:संभल का युवक दोस्तों संग गया था घूमने, बातचीत के दौरान पुल से गिरा, सोत नदी में डूब कर मौत

शव रखकर ग्रामीणों ने लगाया जाम
बुग्गी चालक को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करते हुए ग्रामीण हंगामा करने लगे तथा शव को सड़क पर रखकर मार्ग जाम कर दिया। पुलिस ने दोनों के शव को हटाने का प्रयास किया तो पुलिस व ग्रामीणों की तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस ने शव को एम्बुलेंस में रखा। लेकिन ग्रामीण नीचे उतार कर पुनः मार्ग पर रख दिया। सूचना मिलते ही सीओ अरूण कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने औक जाम खुलवाने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने गिरफ्तारी होने से पूर्व शवों को हटाने तथा जाम खोलने के लिए मना कर दिया।

इस दौरान सीओ से भी ग्रामीणों की नों झोंक हुई। बाद में ग्रामीणों ने बुग्गी चालक के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज करने और उसकी शीघ्र गिरफ्तार करने के आश्वासन पर जाम खोल दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।