
Amroha: कांवड़ यात्रा से पहले अमरोहा पुलिस महकमे में फेरबदल | Image Source - Social Media
Reshuffle in Amroha Police Department before Kanwar Yatra: अमरोहा जिले में आगामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों के तहत पुलिस प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। एसपी अमित कुमार आनंद ने सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से एक इंस्पेक्टर और चार दरोगाओं का तबादला कर दिया है। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती का कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह: फिलहाल पुलिस लाइन में तैनात थे, अब उन्हें गजरौला थाने का क्राइम इंस्पेक्टर बनाया गया है। दरोगा कुलदीप तोमर: पुलिस लाइन से एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) का प्रभारी बनाया गया है। दरोगा उमेश कुमार: पहले रामपुर तगा चौकी प्रभारी थे, अब एसपी कार्यालय के पीआरओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दरोगा संजीव कुमार: थाना डिडौली में तैनात थे, अब उन्हें रामपुर तगा चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है। महिला दरोगा अलका चौधरी: पहले फीडबैक और फॉलोअप सेल में कार्यरत थीं, अब उन्हें सम्मन सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
एसपी अमित कुमार आनंद ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे बिना किसी देरी के अपनी नई जिम्मेदारियां संभालें ताकि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो। पुलिस प्रशासन इस धार्मिक यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित संपन्न कराने के लिए पूरी तरह सक्रिय हो गया है।
Published on:
11 Jul 2025 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरोहा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
